तीन दिवसीय ऐतिहासिक मेले का शुभारंभ आज से
अजगरा, प्रतापगढ़। जनपद के अजगरा रानीगंज में भादवमास के ऋषि पंचमी के दिन से लगने वाला तीन दिवसीय ऐतिहासिक मेले का शुभारंभ आज से होगा। मेले में दूरदराज से आए तमाम दुकानदार अपनी दुकानें सजाने में देर रात तक लगे रहे। मेला में बच्चो के मनोरंजन के लिए तरह तरह के झूले लगे हैं वही युवाओं के लिए हवाई झूला के साथ मौत का कुंवा भी लगा हुआ है। मेले में महिलाओं के लिए बितास की दुकाने भी सजी नजर आई। बता दें की अजगरा का ऐतिहासिक मेला लकड़ियों के समान के लिए प्रसिद्ध है मेले में दूर दराज के लकड़ी के व्यापारी भी अपनी दुकान लगाए हैं। मेले में लड़की से बनने वाली सारी वस्तुवें मिल जाती है। मेला क्षेत्र में आज से बच्चो की किलकारियों के साथ साथ युवाओं की दहाड़ सुनाई देगी।