टीएमपीएस में देवांग दीक्षित बने हेड ब्वॉय सृष्टि यादव बनी हेड गर्ल
फाफामऊ। मलाक हरहर महरूडीह स्थित टीएमपीएस इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। अलंकरण समारोह में देवांग दीक्षित को हेड ब्वॉय और सृष्टि यादव को हेड गर्ल बनाया गया। जबकि उत्कर्ष सिंह को वाइस हेड ब्वॉय और संस्कृतिकी को वाइस हेड गर्ल बनाया गया। प्रतीक यादव को स्पोर्ट्स कैप्टन, शराह दीक्षित को संस्कृत कैप्टन, अक्षरा जायसवाल को रेड हाउस कैप्टन, पलक सिंह को ब्लू हाउस कैप्टन, श्रेया यादव को ग्रीन हाउस कैप्टन, आकिब अली को हेलो हाउस कैप्टन की कमान दी गई। कार्यक्रम में बैच धारकों की उनकी नई भूमिका में औपचारिक स्थापना को चिह्नित किया और उनके अधिकार और जिम्मेदारी बताते हुए आगामी कार्यकाल के लिए पद ग्रहण कराया। अलंकरण समारोह का समापन स्कूल के डायरेक्टर अभिनव मेहरोत्रा के संबोधन साथ हुआ। जिसमें सभी बच्चों को उन्होंने बधाई दी और उपस्थित लोगों को उनकी उपस्थिति और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया कार्यक्रम में स्कूल की चेयरपर्सन प्रिया मेहरोत्रा, कीर्ति मेहरोत्रा, उप प्रधानाचार्या नाहिद रहमान मौजूद रहे।