एसपी के आदेश पर प्रधान पति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
लीलापुर-प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर प्रधान पति व साथियों के खिलाफ तोड़-फोड़ व चोरी के आरोप में मुकदमा दर्ज। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिंधौर के शमशेरगंज बाजार निवासिनी शीला देवी पत्नी श्यामलाल चौरसिया ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाई कि चुनाव में उनको वोट न देने से नाराज ग्राम प्रधान सुनीता देवी जायसवाल के पति सुभाष जायसवाल बीते 5 अगस्त को चुनावी रंजिश को लेकर हमारा तीन सेट गिरा दिए और दस बोरी सीमेंट उठा ले गए दरवाजे पर रखी चारपाई आदि घरेलू सामान को भी तोड़फोड़ डालें । घटना के बाबत छः अगस्त को पीड़िता ने पुलिस को लिखित तहरीर दिया । किन्तु प्रधान के रसूखदार होने के कारण स्थानीय पुलिस के द्वारा ग्राम प्रधान पति के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं किया गया तो न्याय की आस में पीड़िता सत्तरह अगस्त को पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंच गयी पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की फरियाद की घटना को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने लीलापुर पुलिस को मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने का निर्देश दिए । इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सुभाष यादव ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है जांच कर दोषी के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।