सांसद ने उठाया कुसमी में रेलवे ओवरब्रिज बनाने का मामला
प्रतापगढ़ । लोकसभा के शून्यकाल में बोलते हुए सांसद प्रतापगढ़ संगम लाल गुप्ता ने राष्ट्रीय राजमार्ग 96(वर्तमान 330) प्रयागराज से अयोध्या पर स्थित कुसमी रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज निर्माण की मांग की । लोकमहत्व के मामलों को उठाते हुए सांसद ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रतापगढ़ जंक्शन से भुपियामऊ रेलवे स्टेशन के बीच स्थित इस रेलवे समपार पर अत्यधिक वाहनों का आवागमन होता है और फाटक बंद होने पर तीन से चार किलोमीटर लंबी कतार होने से भारी जाम का सामना करना पड़ता है । जाम के कारण कभी कभी दुर्घटनाएं भी घटित होने से स्थानीय पुलिस को आये दिन जनाक्रोश का सामना करना पड़ता है । सांसद ने कहा कि इस रेलवे क्रासिंग की टीयूबी 4 लाख से अधिक होने के कारण भी वहां ओवरब्रिज का निर्माण तत्काल प्राथमिकता पर कराया जाना चाहिए । उल्लेखनीय है कि सांसद द्वारा नगर के मध्य से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग प्रयागराज से अयोध्या पर भुपियामऊ से सोनांवा तक 10 किलोमीटर डिवाइडर सहित रोड़ निर्माण का प्रस्ताव स्टेट बजट से कराने का प्रस्ताव दिया है जिसका प्रस्ताव शीघ्र ही शासन को प्रेषित किया जाना है । सांसद द्वारा उठाये गए कुसमी रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज के निर्माण से आवागमन में भारी सुविधा राष्ट्रीय राजमार्ग के आवागमन वाले वाहनों के साथ साथ नगर वासियों को भी बेहतर सुविधा मिलेगी ।