बाइक और कार में हुई एक्सीडेंट बाइक सवार जख्मी
कटरा मेदनीगंज । नगर कोतवाली के नगर पंचायत प्रतापगढ़ सिटी पीबी कॉलेज मोड घोसियाना के पास बाइक और एक्सयूवी कार में जोरदार हुई टक्कर जिसमें बाइक सवार गोलू शुक्ला व ओम शुक्ला निवासी प्रतापगढ़ सिटी सुकलान गंभीर रूप से घायल हो गए बाइक सवार को स्थानीय लोगों की मदद से मेडिकल कॉलेज भेजवाया गया वही कार चालक गाड़ी लाक करके मौके से फरार हो गया मौके पर पहुंची प्रतापगढ़ सिटी चौकी पुलिस गाड़ी को अपने कब्जे में ली घटना दोपहर लगभग 12:30 की है