Logo

चोरी की मोटर के साथ कबाड़ी समेत तीन अभियुक्त गिरफ्तार

बीते 23 अगस्त को नगर पंचायत मानिकपुर से जल निगम विभाग की मोटर की  थी चोरी
मानिकपुर प्रतापगढ़। जिस समय पूरा देश बीते 23 अगस्त को सांयकाल चंद्रयान-3 की लैंडिंग को देखने के लिए टीवी के सामने एकाग्रचित्त बैठे हुए थे। पंचायत मानिकपुर में भी साइन कल 6:00 बजे यह कार्यक्रम चल रहा था। उसी समय दो चोर नगर पंचायत मानिकपुर की जल निगम की 175 हॉर्स पावर की मोटर 3 फेस की चोरी करके उठा ले जाने में सफल हो गए। कार्यक्रम संपन्न हो जाने के बाद लोग नगर पंचायत से अपने घर चले गए। सुबह कार्यालय खुलने पर पता चला कि बिजली की मोटर गायब है, तो हड़कंप मच गया। सीसीटीवी फुटेज पर देखा गया कि किस तरह से दो चोरों ने मोटर की चोरी करके घटना को अंजाम दिया था। इधर बदमाश चोरी करने के बाद मोटर को दहेगंरी जमालपुर में कबाड़ी के हाथ है बेंच दी थी। सीसीटीवी फुटेज को देखने से पता चला कि दोनों बदमाश संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के रमईपुर गुलामी पुर के विमलेश कुमार सरोज पुत्र श्रीनाथ सरोज तथा दूसरा रमईपुर भिटारी गांव का संजय मिश्रा पुत्र रमाकांत मिश्रा है।  मानिकपुर थाना क्षेत्र के दहेगंरी जमालपुर के उत्तर का पुरवा निवासी मिथिलेश कुमार सरोज पुत्र संतलाल सरोज जो कबाड़ी है उसके यहां दोनों ने 3700 में मोटर को बेंच दिया है। नगर पंचायत मानिकपुर अधिशासी अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने दोनों बदमाश व कबाड़ी समेत तीनों के खिलाफ नामजद तहरीर दिया। पुलिस ने चोरी की मोटर बरामद कर तीनों के खिलाफ धारा 379 व 411 आईपीसी का मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई के बाद सोमवार को तीनों को जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.