निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व वस्तु वितरण शिविर का आयोजन
प्रयागराज। प्रेरणा परमार्थ आश्रम के तत्वावधान में अघोर मूर्ति भैयाजी के मार्गदर्शन में रविवार को कोरांव क्षेत्र के गाढ़ा अमिलिया गांव में गरीब असहाय लोगों को निशुल्क वस्त्र वितरण व डा० भंवर सिंह व उनकी टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर व निशुल्क दवा वितरित की गई। डा० भंवर सिंह ने बताया कि शिविर में बड़ी संख्या में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवा वितरित की गई। वहीं भैया जी कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों मानवता का संदेश देते हुए कहा कि जितना प्रेम हम पत्थर की मूर्ति पूजा में करते है उतने भाव के साथ मनुष्य को प्रेम करें तो धरती भी स्वर्ग बन जाएं, हम सभी को आपस में प्रेम भाव से रहना चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सियाराम, शंकरलाल, गनेश, डा० भंवर सिंह, डा० वंदना सिंह, डा० वाई पी सिंह, विनोद यादव, नेत्र सहायक आर के बघेल, विनीत मिश्रा, डेंटलिस्ट डा० राहुल, डा० दीपक पटेल, फिजियोथेरेपिस्ट डा० गौरव, विशाल, दुर्गा, पुष्पांजलि, पूजा, सविता, मनीष आदि मौजूद रहे।