दवा लेने जा रहे युवक की डंपर के नीचे आने से मौत
लीलापुर-प्रतापगढ़ । भगवान ऐसा रुठा की दवा लेने जा रहे युवक की डंपर के नीचे आने से मौत हो गई और परिजनों को दवा करने का भी मौका नहीं दिया। लीलापुर थाना प्रभारी राज्याभिषेक मिश्र मय टीम पहुंच कर जहां शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही डंफर को कब्जे में ले लिया। वही मौके पर पहुंचकर सी ओ लालगंज रामसूरत सोनकर ने भी घटना के विषय में जानकारी ली। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे श्याम सिंह राय का पुरवा जसमेढा निवासी अभिषेक शुक्ला पुत्र नरेंद्र शुक्ला उम्र 24 वर्ष जो कि दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता रहा। नाग पंचमी त्योहार को दृष्टिगत रखते हुए वह छुट्टी पर अपने घर आया था। बुधवार को अपनी आजी की दवा लाने के लिए मोटरसाइकिल से प्रतापगढ़ जा रहा था। दोपहर लगभग 12:00 बजे जैसे ही वह लीलापुर थाने से मात्र 50 मीटर आगे ही बढा था कि बगल से गिट्टी लादकर प्रतापगढ़ की ही तरफ जा रही डंपर की बगल से टक्कर लगने युवा अभिषेक की मोटरसाइकिल बगल गिर गई वहीं चपेट में आने से वह डंपर के पिछले चक्के के नीचे आकर लगभग 50 मीटर तक डंपर घसीट ले गई। ग्रामीण व थाना की पुलिस मौके पर पहुंची तब तक डंपर ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। थाना का प्रभार देख रहे यस आई राज्याभिषेक मिश्र मय पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया वहीं डंपर को कब्जे में लेते हुए थाने पर लेकर चले गए। उधर परिजनों को जब इस बात की जानकारी हुई तो पिता नरेंद्र शुक्ल तथा बाबा कृष्ण कुमार शुक्ला भी रोते विलखते थाने पर पहुंचे तब तक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। अभिषेक दो भाइयों में छोटा रहा ।बड़े भाई का नाम अंकित शुक्ला, एक मात्र बहन रंजना मिश्रा तथा माता अमरावती देवी है । अभिषेक की शादी अभी नहीं हुई थी। समाचार लिखे जाने तक तहरीर नहीं दी गई।