इग्नू मे प्रवेश की तिथि 31 अगस्त तक बढ़ी
एससी-एसटी छात्रों के लिए फ़ीस माफ
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जुलाई सत्र 2023 के प्रवेश के लिए आख़िरी तारीख़ 31 अगस्त तक बढ़ा दी है। यह जानकारी देते हुए एमडीपीजी कॉलेज स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ अभिषेक सिंह ने बताया कि इग्नू एक केंद्रीय विश्वविद्यालय हैं जो दूरस्थ माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करता है। इग्नू की सभी डिग्रियाँ पूर्णतः मान्य है। केंद्रीय सरकार की तरफ़ से योग्य छात्रों के लिए छात्रवृत्ति का भी प्रावधान है। जनसूचना अधिकारी डॉ सी एन पांडे ने बताया कि इग्नू द्वारा संचालित कोर्स में उम्र की कोई बाध्यता नहीं है और कोई भी सेवारत व्यक्ति भी अपनी उच्च शिक्षा पूरी करने के लिये इग्नू में प्रवेश ले सकता है। प्रतापगढ़ अध्ययन केन्द्र में परास्नातक, स्नातक, पी जी डिप्लोमा, डिप्लोमा एवं सर्टिफ़िकेट के कुल 38 कोर्स संचालित हैं।
भारत सरकार द्वारा एससी/एसटी छात्रों के लिए बीए, बीबीए, बीकॉम और बीएससी पाठ्यक्रम में कोर्स फ़ीस माफ़ की गई है।