Logo

अघोषित विद्युत कटौती से हलाकान है लोग

लेड़ियारी( प्रयागराज) । विद्युत उपकेन्द्र केन्द्र मे 70 गांवों एक हफ्ते से विद्युत आपूर्ति की स्थिति बद से बद्तर हो गई है । हालात यह है कि लगातार छह घंटे भी बिजली मिल पाना संभव नही हो पा रहा है। विद्युत अनापूर्ति का कारण लोकल फाल्ट होने से दस से बारह घंटे ठीक करने का समय लगता है । वही रात मे विद्युत कटौती से पूरी रात सप्लाई चली जाती है । जिससे 70 गांवों मे लोगों को रात मच्छरों के प्रकोप के बीच गुजारनी पड़ती है । ऐसे मे जनजीवन प्रभावित है । वही इसका सर्वाधिक असर व्यवसाय पर पड़ रहा है । क्षेत्र मे बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है । इसकी वजह से किसान सहित आम उपभोक्ता काफी परेशान है । प्रदेश सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों मे 16 से 18 घंटे प्रतिदिन बिजली आपूर्ति करने का फरमान जारी किया है । लेकिन ऐसा नही हो रहा है । बिजली विभाग के अधिकारियों की मनमानी एवं लापरवाही के चलते किसान एवं उपभोक्ता काफी परेशान है । सुबह छह बजे से 10 बजे शाम 8 से बजे बिजली गुल हो जाने पर कब आयेगी इसकी कोई पता नही है । और न ही कार्यरत कर्मचारी फोन भी नहीं उठाते हैं ।  विद्युत कटौती से इस उमस भरी गर्मी मे आम उपभोक्ता सहित किसान काफी परेशान है । जबकि इस समय धान की गई रोपाई को बचाने के लिए पानी की आवश्यकता है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.