जनपद हिंदी साहित्य सम्मेलन मनाएगा तुलसीदास जयंती
जनपद हिंदी साहित्य सम्मेलन मनाएगा तुलसी जयंती
प्रतापगढ़। जनपद हिंदी साहित्य सम्मेलन द्वारा बुधवार को एमडीपीजी कॉलेज परिसर में संत शिरोमणि गोस्वामी तुलसीदास की जयंती मनाई जाएगी। कॉलेज के सभागार में समय दोपहर 1:00 बजे से कार्यक्रम प्रारंभ होगा। तुलसी जयंती कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय, प्रयागराज में हिंदी विभाग के प्रोफेसर सूर्य नारायण मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी जनपद हिंदी साहित्य सम्मेलन के प्रधानमंत्री आनंद कुमार पांडे एडवोकेट ने दी है। श्री पांडे ने प्रबुद्ध लोगों से तुलसी जयंती समारोह में उपस्थित होने का निवेदन भी किया है।