दया जन कल्याण ट्रस्ट समिति के पदाधिकारियों ने जताई संवेदना
रखहा, प्रतापगढ़ । पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह के पौत्र यश प्रताप सिंह बिट्टू के निधन पर सोमवार की शाम दया जन कल्याण ट्रस्ट सीमित के पदाधिकारी ने उनके पैतृक आवास सर्वजीतपुर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी । दिवंगत यश प्रताप सिंह (बिट्टू) के पिता ब्लॉक प्रमुख पट्टी राकेश सिंह (पप्पू) से ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ दयाशंकर गुप्ता ने कहा कि यश प्रताप सिंह के निधन से समाज में जो रिक्तता आई है उसे पूर्ण नहीं किया जा सकता, वह समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाले व्यक्ति थे जिनके निधन से समाज की एक बड़ी क्षति हुई है तथा उसे कभी पूरा नहीं किया जा सकता । इस दौरान ट्रस्ट के रोहित जायसवाल, अजय कुमार जायसवाल, संजय पांडे, डॉ के. एल विश्वकर्मा,अध्यापक राजेश सिंह, प्रधान प्रतिनिधि आनंद शुक्ला,पत्रकार निर्मल श्रीवास्तव (सुधीर) अशोक श्रीवास्तव, हारिकेश सिंह (गुड्डू) मोहम्मद मतीन अहमद आदि मौजूद रहे।