ग्रामीणों ने किया पावर हाउस का घेराव
विद्युत समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों का मंगलवार को फूट पड़ा गुस्सा
होलागढ़ (प्रयागराज)। होलागढ़ के लोग बीते दो माह से विद्युत समस्या से जूझ रहे हैं। उपभोक्ता और भाजयुमो के नेता ने विरोध जताते हुए उप खंड विद्युत अधिकारी एस के सिंह और जेई अमित कुमार को ज्ञापन भी सौंपा। उपभोक्ता लो वोल्टेज, रोस्टर के विपरीत आपूर्ति होने,फाल्ट होने पर बिना पैसे के मरम्मत न करने और अधाधुंध कटौती से परेशान है।नागपंचमी के दिन पूरे दिन उमस भरी गर्मी रही। यही नहीं प्रायः सभी महिलाएं सावन का सोमवार व्रत रहीं।इसके बावजूद भी बिजली का न रहना बड़ी समस्या रही।जिससे नाराज होकर भाजयुमो के ब्लाक अध्यक्ष शिव शंकर मिश्र और ठेकेदार सुबोध तिवारी के नेतृत्व में दर्जनों इलाकाई लोगो ने पावर हाउस होलागढ़ का घेराव कर विद्युत विभाग मुर्दाबाद का जमकर नारा लगाया और विद्युत विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि अधिकारी लोग कटौती करके बिजली बेंच रहे हैं।आरोप है की ये अधिकारी कोल्ड स्टोर मालिक से मिलीं भगति करके विद्युत बेंच रहे है। जिसके जांच की मांग की गई है।बताया गया की होलागढ़ में 5 प्रमुख फीडर है जिसमे सबसे खराब स्थिति चांटी फीडर की है।कमोवेश यही हाल कल्याणपुर उपकेंद्र का भी है।उपभोक्ताओं ने विद्युत कटौती की शिकायत कई बार विधायक, सांसद और भाजपाइयों से किया मगर विद्युत कर्मी व अधिकारी किसी की न सुनकर केवल ओवर लोड का बहाना ही बता रहे हैं।फिलहाल होलागढ़ पावर हाउस में हुए धरना प्रदर्शन से नाराज होकर भाजपा विधायक गुरु प्रसाद मौर्य ने बड़े अधिकारियों से तत्काल समस्या को दूर कराने की बात की है।उधर कतिपय ग्राम प्रधान व उपभोक्ता और भाजयुमो के नेताओ ने चेतावनी दी है की विकराल उमस भरी गर्मी और धान सिंचाई के समय बिजली की समस्या न सुधारी गई तो शीघ्र ही पावर हाउस में तालाबंदी कर विरोध किया जाएगा।फिलहाल विद्युत विभाग के आला अधिकारियों से बिजली चोरी और बिना सुविधा शुल्क के फाल्ट न ठीक करने की रैंडम जांच कराने की मांग की गई है।