Logo

नैनी क्षेत्र मैं सजी रंग- बिरंगी आकर्षक राखी की दुकाने, खरीददारी शुरू

नैनी( प्रयागराज )। रक्षाबंधन (राखी) के त्यौहार को देखते हुए नैनी क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर रंग- बिरंगी आकर्षक राखी की दुकानें लगाई गई है। इन दुकानों पर सुबह से शाम तक खरीदारों की भीड़ जुटी रहती है। राखी की त्यौहार को देखते हुए नैनी क्षेत्र के नैनी बाजार, नई बाजार, हनुमान नगर, ए.डी.ए रोड, पी.ए.सी कॉलोनी, शंकर ढाल, चकभटाई, विनोवा नगर, त्रिवेणी नगर, आदि जगहों पर दुकानदारों द्वारा रंग, बिरंगी आकर्षक राखी की दुकानें लगाई गई है। इन दुकानों पर लोगों के द्वारा राखी की खरीदारी शुरू कर दी गई है। त्यौहार को देखते हुए क्षेत्र की दुकाने देर रात तक खुली रहती है। सड़कों पर चहल- पहल का माहौल देखने को मिल रहा है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.