मोदी के नेतृत्व में भारत हुआ और सशक्त- हरि ओम मिश्र
टिफिन बैठक में हुई विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा
शमशेरगंज- प्रतापगढ़। महियामऊ में टिफिन बैठक के दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा परिचर्या कार्यक्रम चला। भाजपा जिलाध्यक्ष हरि ओम मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत नित नए विकास के आयाम स्थापित कर रहा है और पहले की अपेक्षा और सशक्त होकर आगे बढ़ रहा है।मिश्र जी ने सांगठनिक मजबूती पर भी बल दिया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को प्रेरित करते हुए अध्यक्ष जी ने कहा कि सभी लोग स्वार्थपरता से ऊपर उठ कर देश व समाज के लिए काम करें तो निश्चित ही सब का विकास संभव हो सकेगा। जिला महामंत्री पवन गौतम ने लोगों की समस्याओं की ओर ध्यान खींचा।उन्होंने टिफिन बैठक जगह – जगह पर आयोजित करने पर जोर दिया।उदय मिश्र (मण्डल अध्यक्ष,डेरवा) ने भी कार्यक्रम में अपने विचार रखे। अश्विनी दुबे, अशोक मौर्य, विजय मौर्य, मो हसन,पंकज मिश्र की उपस्थिति सराहनीय रही।कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का पारस नाथ ओझा जी ने आभार व्यक्त किया।