बीपी सिंह ने गरीबों को राष्ट्र की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया-शिखा दरबारी
पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिन कार्यक्रम में बोली मुख्य आयकर आयुक्त
कोरांव (प्रयागराज)। देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व विश्वनाथ प्रताप सिंह ने देश के गरीबों को राष्ट्र की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया था। जिससे आज समाज के दबे कुचले पिछड़े लोग भी अपने हक व अधिकार के लिए आगे बढ़े हैं यह बातें मुख्य आयकर आयुक्त प्रयागराज शिखा दरबारी ने कोरांव के गोपाल विद्यालय इंटर कॉलेज में आयोजित पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह के जयंती कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान बतौर मुख्य अतिथि कही। मुख्य आयकर आयुक्त ने पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। जयंती कार्यक्रम में उपस्थित रहे नगर पंचायत अध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी ने भी पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। विद्यालय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष रूद्र नारायण बाजपेई ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री के सौजन्य से ही इस विद्यालय की नींव रखी गई थी जो पूरे क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाने का काम कर रहा है। विशिष्ट अतिथि के रूप में कुंवर दिवाकर प्रताप सिंह कृष्ण भैया के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री के जीवन वृतांत पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ मोहम्मद साबिर अली तथा संचालन प्रवक्ता संतलाल मौर्य ने किया। इस दौरान प्रमुख रूप से अरुण शुक्ला, कमलेश तिवारी, नागेंद्र प्रताप सिंह, अजय श्रीवास्तव, सेवानिवृत्त शिक्षक भगवान प्रसाद शुक्ला, जिला पंचायत सदस्य अरुण कुमार चतुर्वेदी उर्फ पिंटू चौबे, प्रमोद मिश्र पयासी, बृजेश श्रीवास्तव, विशाल श्रीवास्तव, गोविंद नारायण मिश्र, अपूर्व त्रिपाठी सहित एनसीसी के छात्र व छात्राएं उपस्थित रहे।