Logo

डॉ0 सोने लाल पटेल की जयंती सफल बनाने हेतु चौपाल बैठक संपन्न

लोकमित्र ब्यूरो
फूलपुर (प्रयागराज)। फूलपुर विधान सभा व प्रतापपुर विधान सभा में शुक्रवार को डॉ0 सोने लाल पटेल की जन्म जंयती को सफल बनाने हेतु चौपाल बैठक आयोजित किया गया। बता दे फूलपुर विधान सभा के लोचनगंज निवासी जिला सचिव अजब लाल विश्वकर्मा के विद्यालय में चौपाल बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता रामयस पटेल ने किया। कार्यक्रम का संचालन सेक्टर अध्यक्ष राम प्रकाश पटेल ने किया। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव किसान मंच बी0डी0 गोंड रहे। विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य किसान मंच श्याम राज पटेल व अति विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय सचिव युवा मंच सावंत सिंह पटेल रहे। इसी प्रकार फूलपुर के अहियापुर निवासी युवा नेता अनुज पटेल  के आवास पर डॉ0 सोनेलाल पटेल की जन्म जयंती को सफल बनाने के लिए चौपाल बैठक संपन्न हुई। इसी प्रकार प्रतापपुर विधानसभा के उत्तरी जोन मकदुमपुर निवासी जिला मीडिया सचिव विधि मंच ज्ञान चन्द्र पटेल के आवास पर 2 जुलाई को डॉ0 सोनेलाल पटेल जी की जन्म जयंती को सफल बनाने के लिए चर्चा हुई। इस मौके पर गंगापार जिलाध्यक्ष भानु प्रताप पटेल, जिला कार्यकारिणी सदस्य समर बहादुर पटेल, विधि मंच जिलाध्यक्ष राम सिंह पटेल, जिला उपाध्यक्ष आईटी सेल शिवा पटेल रेड्डी, जिला मीडिया सचिव विधि मंच ज्ञान चंद्र पटेल, विधानसभा अध्यक्ष फूलपुर अनीश सिंह पटेल, विधानसभा सचिव प्रतापपुर लालचंद यादव, जोन अध्यक्ष आईटी सेल आशुतोष पटेल अनुप्रियावादी, महासचिव आईटी सेल ’राम विकास पटेल, सेक्टर अध्यक्ष अशोक पटेल, सेक्टर अध्यक्ष राम प्रकाश पटेल, सेक्टर अध्यक्ष अमित विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.