Logo

यमुना में नहाते समय किशोर की डूबने से हुई मौत

 पिता के ननिहाल सेमरी तरहार शादी में शामिल होने आए थे किशोर
लालापुर (प्रयागराज)। लालापुर थाना क्षेत्र के सेमरी तरहार  गांव में अपने पिता के ननिहाल में शादी समारोह में शामिल होने आए  एक किशोर की सेमरी तरहार गांव के यमुना घाट पर स्नान करते समय डूबने से मौत हो गई । सूचना परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया । शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के लाला का पूरा गांव निवासी अरविंद त्रिपाठी उर्फ गोपाली का ननिहाल लालापुर क्षेत्र के सेमरी तरहार गांव में है । अरविंद के ननिहाल में शादी समारोह था उसी शादी में शामिल होने के लिए अरविंद का छोटा पुत्र यश त्रिपाठी (14) भी परिजनों के साथ शामिल होने के लिए आया था । गुरुवार की सुबह परिजनो के साथ यश त्रिपाठी भी गांव के यमुना घाट पर स्नान करने गया था । स्नान करते करते यश गहरे पानी मे चला गया और डूब गया । काफी देर तक जब यश नहीं दिखा तो साथ गए लोग हैरान हो गए। आनन फानन में उसकी तलाश शुरू की गई तो वह गहरे पानी मे मिला । बाहर निकाला गया तब तक यश का दम निकल चुका था । यश की मौत होने की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया । यश त्रिपाठी दो भइयों अमन त्रिपाठी (17) और एक बहन शीतल त्रिपाठी (15) में से सबसे छोटा था । यश के पिता अरविंद त्रिपाठी मुंबई में रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं और इस समय मुंबई में ही है । घटना से सेमरी और यश त्रिपाठी के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है ।
Leave A Reply

Your email address will not be published.