एनपीएस निजीकरणभारतछोडो यात्रा का आगमन आज
अटेवा पेंशन बचाओ मंच करेगा यात्रा का भव्य स्वागत
प्रतापगढ़ । एनपीएस निजीकरणभारतछोडो यात्रा जो चम्पारण विहार(जहां पर गांधी जी ने सत्याग्रह आंदोलन प्रारंभ किया था।वही से एन एम ओ पी एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा अटेवा उत्तर प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष विजय कुमार बन्धुजी ने 1 जून से प्रारंभ की है।जो विभिन्न स्थानों से होकर आज शाम प्रयागराज पहुंच रही है। वहां रात्रि विश्राम के बाद 7 जून को सुबह 9:00 प्रतापगढ़ के लिए प्रस्थान करेगी। अटेवा पेंशन बचाओ मंच प्रतापगढ़ के निर्णय के अनुसार मानधाता ब्लाक की टीम राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु का स्वागत देल्हूपुर मे करते हुए 11 बजे भुपियामऊ चौराहा पर जनपद के सैकड़ो वाहन उस निजीकरण भारत छोडो यात्रा की आगवानी करते हुए भंगवाचुंगी के पास तिलक इंटर कालेज मे दोपहर 11:30 पर राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा अन्य पदाधिकारी गण सभा को संबोधित करेगे। आज तिलक कालेज मे हुई तैयारी बैठक मे यह जानकारी जिलाध्यक्ष सी.पी.राव ने दिया।बैठक मे पूरे कार्यक्रम के तैयारी हेतु समीक्षा बैठक करते हुए जिला संयोजिका पार्वती विश्वकर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत मे जनपद के तीन हजार से अधिक शिक्षक,कर्मचारी स्वागत करेगे। बैठक मे संयोजक सी.पी.राव जिलाध्यक्ष, डा.विनोद त्रिपाठी जिला संरक्षक,विजय शंकर गुप्ता जिला संयुक्त मंत्री,विश्वदीप सिंह जिला सोशल मीडिया प्रभारी, पार्वती विश्वकर्मा जिला संयोजिका,जिला कोषाध्यक्ष सुरजीत कुमार, जिला संगठन मंत्री सुरेन्द्र विमल,जिला संयुक्त मंत्री विजय शंकर गुप्ता, सदर संरक्षक मो.अकरम अंसारी संयोजक बसंत लाल सरोज महामंत्री राम सजीवन सरोज,,प्रमोद कुमार,रमेश कुमार गौड आदि उपस्थित रहे।