गौरा विकास खण्ड के थरिया गाँव मे भजापा मण्डल कार्य समिति की बैठक के साथ आरम्भ हुआ सांसद प्रतापगढ़ का 31 दिवसीय प्रवास कार्यक्रम
प्रतापगढ़ । गौरा विकास खण्ड के थरिया गाँव मे भजापा मण्डल कार्य समिति की बैठक के साथ आरम्भ हुआ सांसद प्रतापगढ़ का 31 दिवसीय प्रवास कार्यक्रम । बैठक को सम्बोधित करते हुये सांसद प्रतापगढ़ एवं राष्ट्रीय महामंत्री संगम लाल गुप्ता ने कहा कि देश मे मोदी जी के नौ सालों हुये क्रांतिकारी बदलाव हमारी उपलब्धि रही है जहां समाज के अंतिम पायदान पर खड़े ब्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाकर विदेशों में भी भारत का सम्मान बढ़ाने का कार्य हमारी उपलब्धि रही है । अगर हर जल नल योजना आयी तो हर गाँव को सौभाग्य योजना से बिजली पहुंचाना ,जरूरतमंद पात्र ब्यक्तियों को आवास ,पेंशन से लेकर शासकीय योजनाओं को नेताओं की जेब भरने नही बल्कि देश की करोड़ो करोड़ जनता के हितो को ध्यान में रखते हुये बनाया गया और इसी का परिणाम है कि गरीबी हटाओ का नारा देनी वाली कांग्रेस और क्षेत्रीय दलों ने जनता की योजनाओं में जमकर लूटपाट की पर नौ सालों का बेदाग कार्यकाल रहा भाजपा का । हमने लोगों से सीधे जुड़कर जन समस्या को देखने और हकीकत खंगालने के उद्देश्य से ही पूरे लोकसभा क्षेत्र में 31 दिन तक प्रवास कर जानने का प्रयास करूंगा । उन्होंने कहा कि हम भरसक प्रयास करेंगे कि शासकीय योजनायें यथार्थ के धरातल पर लाभार्थियों तक हर हाल में पहुंचाया जाए और छूटे हुए पात्र लाभार्थी को उसका हक दिलाया जायेगा । सरकार को सोंच शहर की स्थिति को गांव तक लाना है और छोटे-छोटे विवादों को आपस मे निपटाकर अपनी और देश की तरक्की में योगदान देने का प्रयास करना है । कार्यसमिति के बाद विधिवत पूजन अर्चन और हनुमान चालीसा के पाठ के साथ प्रावास का कार्यक्रम आरम्भ हुआ । समारोह के दौरान नेहरू युवा केन्द्र संगठन के कलाकारों और समूह की महिलाओं द्वारा मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया । इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष बृजेश पटेल,नेहरू युवा केन्द्र के उप निदेशक समर बहादुर सिंह,एडीओ पंचायत हरिशंकर पटेल,सीडीपीओ बिनू सिंह,विवेक उपाध्याय, अभिषेक पाण्डेय,शैलेश ओझा, राकेश मिश्रा,प्रधान उषा पाल,बृजेश पाल,शांति प्रकाश,रवि सिंह,फूलगेन्द्र मिश्र,अभिषेक मिश्र, मदन गुप्ता, शिवपाल सोनी आदि उपस्थित रहे ।