दुबई गए युवक की तूफान की चपेट में मौत
मानधाता प्रतापगढ़ । नेवी में इंजन इंजीनियर पद पर कार्यरत युवक की तूफान की चपेट में आने से मौत हो गई। मानधाता थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव के निवासी मोहम्मद रफीक का तेईस वर्षीय बेटा मो तौफीर दुबई के अलबयार कंपनी दुबई में संविदा पर इंजन इंजीनियर पद पर कार्यरत तौफीर की कल दोपहर आये तूफान से दुबई पोर्ट पर मौत हो गई। वह अपने घर से छः जनवरी को दुबई गया था। मृतक चार भाइयों में रफीक,तौहीर अतीक में दूसरे नंबर का था।