पुलिस अधीक्षक ने भरवारी स्थित स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण
कौशाम्बी। एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने 13 मई को होने वाली नगर निकाय निर्वाचन की मतगणना की तैयारियों का जायजा लेने हेतु भवन्स महता महाविद्यालय भरवारी में बने स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण किया तथा कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । इस दरम्यान जिलाधिकारी सुजीत कुमार व एसपी ने निष्पक्ष व पारदर्शी मतगड़ना हेतु सम्बंधित कर्मचारियों को सख्त दिशा निर्देश जारी किया। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर, उपजिलाधिकारी मंझनपुर प्रखर उत्तम एवं क्षेत्राधिकारी मंझनपुर अभिषेक सिंह भी मौजूद रहे।