महाराणा प्रताप शोभायात्रा का मुकेश सिसोदिया को अध्यक्ष व संयोजक अंशुमन को बनाया गया
एत्मादपुर के बरहन रोड पर स्थित मां दुर्गा गार्डन में क्षत्रिय सभा का आयोजन हुआ। जिसमें वीर शिरोमणि महान पुरुष श्री महाराणा प्रताप सिंह के अवतरण दिवस के उपलक्ष में 28 मई को शोभा यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया। सर्वसम्मति से शोभायात्रा का अध्यक्ष मुकेश सिसोदिया को बनाया गया। व अंशुमन ठाकुर को संयोजक बनाया गया। तथा ममता गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रबंधक अश्वनी गौर को कोषाध्यक्ष बनाया गया उक्त सभा में अरविंद सोलंकी,माधव भैया,सत्यपाल सिंह परमार,कुलदीप राघव,नरेश चौहान,अमरदीप सिंह जादौन,अंकुश चौहान श्याम सोलंकी,राम वीर जादौन,टिंकू पुंढीर, कन्हैया सोलंकी ,मुलायम सिंह चौहान, भोला सिसोदिया, पवन सिसोदिया आदि क्षत्रिय उपस्थित थे।