उलाहना देना भारी पड़ा, सिर में चोट लगने से दो गंभीर
थरवई ( प्रयागराज)। थाना क्षेत्र के कोरसर गांव नुकसान करने पर पालतु बकरी का पैर तोड़ देने का उलाहना लेकर गये युवक की दबंगों ने मारपीट कर सिर फोड़ दिया। गंभीरावस्था में दोनो घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित ने नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है। बताया जाता है कि उक्त गांव निवासी मूलचन्द्र का पड़ोसी से काफी समय से विवाद चला आ रहा है। मंगलवार को मूलचन्द्र की पालतु बकरी
विपक्षी पड़ोसी के यहां चली गए। आरोप है कि विपक्षियों ने बकरी को मारकर पैर तोड़ दिया। इधर मूलचन्द्र उलाहना लेकर गया तो दबंगों ने एक राय होकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। हमलावरों की पिटाई से मूलचंद 30 वर्ष व अरुण कुमार 27 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गये।
पीड़ित थरवई पुलिस को लिखित तहरीर दी है। पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी सोरांव भेज दिया है।