Logo

सांसद ने संसद में उठाया प्रतापगढ़ को अमृत योजना में शामिल करने का मुद्दा 1लाख से ऊपर की नगरीय आबादी होने को बनाया आधार कहा योजना शामिल कर कराया जाय सुनियोजित विकास

प्रतापगढ़ । संसद के शून्यकाल में बोलते हुए सांसद प्रतापगढ़ संगम लाल गुप्ता ने प्रतापगढ़ को अमृत योजना शामिल करने की मांग की । सांसद ने कहा कि जनपद के नगर पालिका बेल्हा की आबादी सीमा विस्तार के बाद अब एक लाख से ऊपर हो गयी है। इसलिए इसे भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रालय के अमृत योजना में सम्मिलित कराया जाय । उन्होंने कहा कि अमृत योजना में सम्मिलित कर नगरीय क्षेत्र के सुनियोजित विकास और सीवर लाइन का निर्माण कराने की पहल की जाय । उल्लेखनीय है कि आजादी के बाद से अबतक प्रतापगढ़ की नगरीय सीमा में सीवर लाइन का निर्माण नहीं हो सका। 2011 में सीवर लाइन का कुछ आधा अधूरा कार्य हुआ भी तो वह सफेद हाथी सिद्ध हो गया और बनने के दस वर्ष तक चालू न होने की स्थिति में निष्प्रयोज्य हो गया । सांसद से पहले विधायक सदर होने के बाद ही संघर्ष कर संगम लाल गुप्ता ने नगर पालिका परिषद बेल्हा प्रतापगढ़ का सीमा विस्तार कराया जिसके उपरांत अब नगरीय आबादी और क्षेत्र दोनो में विस्तार होने से लोगों में विकास की आस जगी है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.