Logo

स्कूली बच्चों ने निकाला जन-जागरूकता रैली

लोकमित्र ब्यूरो
लालगोपालगंज (प्रयागराज)। विकास खंड श्रृंगवेरपुर धाम अंतर्गत आने वाले प्राथमिक विद्यालय पटना उपरहार के छात्र छात्राओं ने स्कूल चलो अभियान के तहत जन-जागरूकता रैली निकाल नन्हे मुन्ने बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रेरित किया। रैली की अगुवाई प्रधानाचार्य राकेश पाठक व ग्राम प्रधान पटना उपरहार हरिशंकर द्विवेदी ने किया। रैली विद्यालय से उठकर गढ़वा, अखैराजपुर, मिर्जहांपुर, पटना उपरहार की गलियों का भ्रमण कराया गया। मौजूद रहे उधव नीरज पांडे लव कुश पांडे संदीप पुरुषोत्तम पांडे आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.