Logo

डिप्टी सीएम ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में किया निरीक्षण

मांधाता। डिप्टी सीएम वृजेश पाठक ने जिले के मांधाता विकास खंड के टिकरी मोड़ के पास स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया।  डिप्टी सीएम के आगमन होते ही छात्राओं ने ढोल नगाड़े संग किया स्वागत और विश्वनाथगंज विधायक जीत लाल पटेल,और भाजपा मंडल अध्यक्ष विक्रांत सिंह नवीन , भाजपा नेता राजकुमार मौर्या ने डिप्टी सीएम को माला पहनाकर किया स्वागत। साथ ही विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत भी गाकर किया डिप्टी सीएम का स्वागत। सीएम ने निरीक्षण छात्राओं से पूछा सवाल तो छात्राओं ने सटीक जवाब दिया। जिससे गदगद हुए डिप्टी सीएम ने छात्राओं की सराहना किया। डिप्टी सीएम ने छात्राओं को पुस्तक और प्रतीक चिन्ह के साथ सम्मानित भी किया। बताते चलें कि कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की नौ छात्राओं का चयन सैनिक विद्यालय में हुआ है। इस उपलब्धि पर उपमुख्यमंत्री ने सराहना किया।इस दौरान जिलाधिकारी नितिन बंसल, सीडीओ ईशा प्रिया, एएसपी पूर्वी विद्या सागर मिश्रा, एसडीएम सदर, खंड विकास अधिकारी राजेंद्र नाथ पांडेय, रानीगंज पूर्व विधायक धीरज ओझा, भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्रा, भाजपा नेता शिव प्रकाश सेनानी विश्वनाथगंज विधायक जीत लाल पटेल सीएमओ जी एम शुक्ला सहित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.