पिकअप ने मारी टक्कर युवक की हुई मौत
कटरा मेदनीगंज । सराय देवराय घाटमपुर कोतवाली मान्धाता निवासी राज सरोज 18 पुत्र उमाशंकर अपने मां को मयका रानीगंज कायस्त पट्टी पावर हाउस के पास छोड़कर घर लौट रहा था राजापुर खरहर चौराहा के पास पीछे से पिकअप ने टक्कर मार दिया जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया लोगों ने आनन फानन में मेडिकल कॉलेज भेजा जहां गम्भीर रूप से घायल राज को डॉक्टरों ने प्रयागराज के लिए रिफर कर दिया रास्ते में मलाका के पास युवक राज सरोज ने दम तोड़ दिया