Logo

विश्व शांति के लिये अखंड श्रीराम चरित मानस पाठ का आयोजन

लोकमित्र ब्यूरो
लालगोपालगंज ( प्रयागराज)।
विश्व शांति के उद्ेश्य से सोमवार को श्रृंग्वेरपुरधाम मे अखंड श्रीरामचरितमानस पाठ का आयोजन किया गया। जय श्रीराम सेवा समिति के अध्यक्ष संजय तिवारी एवं महामंत्री अरुण द्विवेदी ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि छठी तिथि से नवमी तिथि तक लगातार तीन बार अखंड श्रीराम चरित मानस पाठ आयोजित किया गया है। समिति के महामंत्री अरुण द्विवेदी ने शांता श्रृंगी ऋषि मन्दिर मे लोकहित एवं विश्व शांति का संकल्प लेते हुए विधि विधान से पूजन पाठ सम्पन्न कराया। समिति के अध्यक्ष संजय तिवारी ने अखंड ज्योति की पूजा अर्चना करते हुए सभी से कार्यक्रम मे शामिल होने की अपील की है। एक तरफ उत्तरप्रदेश सरकार ने रामनवमी तिथि पर अखंड श्रीराम चरित मानस पाठ का आयोजन किये जाने को आदेश जारी किया है। वहीं श्रृंग्वेरपुरधाम मे नवरात्रि के छठवे दिवस से नवमी तिथि तक तीन बार अखंड श्रीराम चरित मानस पाठ आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम मे डॉ बी के कश्यप,राघवदास महाराज, पूर्व ब्लॉक प्रमुख कुंदन यादव, कुलदीप तिवारी, सौरभ त्रिपाठी, मनीष त्रिपाठी, संजय तिवारी, अरुण द्विवेदी, राकेश सरोज, अजय सरोज, शिवदीप तिवारी, आकाश त्रिपाठी, निर्मल बाबा, एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.