केविके में किसान मेला एवं प्रदर्शनी आज व कल
कुंडा प्रतापगढ़ । कृषि विज्ञान केन्द्र एेंठू कालाकांकर प्रतापगढ़ में जैविक खेती के साथ श्री अन्न यानी मोटे अनाज की खेती को प्रोत्साहित करने तथा किसानों को जागरूक करने के लिए 25-26 मार्च, को दो दिवसीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी का अयोजन किया जा रहा है। मेले में मोटे अनाज (मिलेट्स) ज्वार, बाजरा, रागी, कोदो, मक्का, मकरा सावां आदि को नियमित खाद्य के रूप में शामिल करने का संदेश विशेष रूप से समाहित होगा। उक्त आशय की जानकारी डॉ रंजीत सिंह ने दी है।