कैंसर पीड़ित व्यक्ति ने लगाई फांसी
लोकमित्र ब्यूरो
थरवई (प्रयागराज)। थरवई थाना क्षेत्र के देवरिया गांव मे बुधवार की सुबह बीमारी से पीड़ित एक 30 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर दे दी। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने प्रभारी निरीक्षक थरवई लोकेंद्र त्रिपाठी को दी। सूचना पाकर तत्काल पुलिस टीम को मौके पर भेजकर जांच पड़ताल के पश्चात शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसआरएन भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक देवरिया गांव निवासी मो0 यासीन 30 वर्ष पुत्र मो0 सलीम जो विगत कई वर्षों से कैंसर बीमारी से पीड़ित था। बुधवार की सुबह कमरे के अंदर पंखे के चुल्ले मे नायलॉन की रस्सी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना ग्राम प्रधान दिनेश कुमार ने पुलिस को दी। सूचना पर पहंुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एस आर एन भेज दिया।