Logo

शिक्षक विद्याकांत तिवारी को मिली पीएचडी की उपाधि

कोरांव (प्रयागराज)। नगर पंचायत कोरांव स्थित गोपाल विद्यालय इण्टर कालेज के डा. विद्याकांत तिवारी को पीएचडी उपाधि मिलने पर विद्यालय के प्रबंध उपाध्यक्ष रुद्र नारायण बाजपेई एवं प्रधानाचार्य डा. साबिर अली सहित सभी अध्यापक उनको माल्यार्पण कर उनके भविष्य की मंगलकामना के साथ शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी। जैसा कि वह अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रींवा से संस्कार एवं आधुनिक समाज (एक विश्लेषणात्मक अध्ययन) पर पीएचडी उपाधि प्राप्त किया। उन्होंने शोधकार्य संस्कृत के आचार्य डा. आरबी त्रिपाठी प्राध्यापक (सेवानिवृत्त) शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के निर्देशन में किया है। प्रबंध उपाध्यक्ष रुद्र नारायण बाजपेई ने कहा कि ऐसे ही विद्यालय के शिक्षक अपनी योग्यता को बढ़ाते रहें जिससे उनका और उनके पूरे विद्यालय परिवार का नाम रोशन होता रहे। बधाई देने वाले अध्यापकों में मुख्य रूप से अपूर्व प्रकाश त्रिपाठी, राकेश मिश्रा, गोविंद नारायण मिश्र, बालमुकुंद मिश्र, राकेश सिंह, डा. कमलेश तिवारी आदि लोग रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.