Logo

महीना बीतने के बाद भी सवा करोड़ की चोरी में पुलिस के हाथ खाली

सुल्तानपुर। जिले के दोस्तपुर थानाक्षेत्र के सहगिया गांव में करोड़ों की चोरी की घटना में माह भर बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। पीड़ित परिवार वालों का कहना है अबतक चार बार हम एसपी से मिल चुके हैं। मामले में कादीपुर विधायक से लेकर जयसिंहपुर विधायक और सांसद मेनका गांधी तक ने मुलाकात कर पीड़ित परिवारों को आश्वासन दिया था लेकिन अब तक चोरी की घटना का खुलासा नहीं हो सका है। बता दें कि गांव निवासी योगेश प्रताप सिंह, नागेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मुन्नू सिंह व धीरज सिंह के घर पर 28 जनवरी की देर रात छत के रास्ते चोर घर के अंदर पहुंचे थे। आलमारी का सेफ, सूटकेस व बक्से के ताले तोड़कर क़रीब सवा करोड़ रुपये के जेवरात पर चोरों ने हाथ साफ किया था। योगेश के घर से जहां 12 लाख के जेवरात चोरी हुये वही नागेंद्र के घर से 70 लाख और धीरज के घर से 20 लाख के आसपास कीमत के गहने चोरी हुये। चोरी की बड़ी वारदात के मद्देनजर डॉग स्क्वॉयड से लेकर एसओजी की टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य संकलित किये थे। बता दें कि गांव में सुनील सिंह के यहां चोर जा रहे थे तो वो जाग गये। उनकी चोरों से हाथापाई भी हुई, चोर ने उन्हें ईंटा फेंककर मारा जिससे उन्हें चोट भी आई।अपर पुलिस अधीक्षक से लेकर सीओ कादीपुर तक ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया था कि पांच दिन में घटना का अनावरण कर दिया जायेगा। लेकिन अबतक पूरे मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं। इस मामले में सीओ कादीपुर शिवम मिश्रा का कहना है कि पुलिस टीम घटना के सफल अनावरण के लिये लगातार प्रयास रत है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.