केलकुलेटर जमा कराने से छात्रों को परीक्षा देने मे हुई दिक्कत
परीक्षा के बाद छात्रों ने महाविद्यालय प्रशासन से की शिकायत
प्रतापगढ़। एम डी पीजी कॉलेज के छात्रों के केलकुलेटर पीबी पीजी कॉलेज परीक्षा केंद्र पर जबरदस्ती रखवा लिए गए जिससे परीक्षार्थियों को परीक्षा देने में असुविधा हुई। परीक्षा से छूटने के बाद विद्यार्थियों ने एमडीपीजी के वाणिज्य संकाय के अध्यक्ष एवं प्राचार्य से मामले की शिकायत की। एमडीपीजी के प्राचार्य प्रो मनोज मिश्र ने तत्काल पीबी पीजी कॉलेज के प्राचार्य एवं विश्वविद्यालय से उक्त के संबंध में बात की और द्वितीय पाली में बीकॉम थर्ड सेमेस्टर के परीक्षार्थियों को जनरल केलकुलेटर प्रयोग की अनुमति दिलाई किंतु प्रथम पाली में परीक्षा दे चुके प्रथम सेमेस्टर के परीक्षार्थी केलकुलेटर का प्रयोग करने से वंचित रह गए। बता दें कि एमडी पीजी कॉलेज के छात्रों का परीक्षा केंद्र पीबीपीजी कॉलेज को बनाया गया है और पीबीपीजी कॉलेज के छात्रों का परीक्षा केंद्र एमडीपीजी कॉलेज को बनाया गया है। आज प्रथम पाली में बीकॉम प्रथम सेमेस्टर बिजनेस स्टैटिक्स की परीक्षा थी जिसमें जनरल केलकुलेटर प्रयोग करने की अनुमति थी। एमडी पीजी कॉलेज में जनरल केलकुलेटर प्रयोग करने की अनुमति दी गई किंतु पीबी कॉलेज ने अज्ञानता वश परीक्षार्थियों को केलकुलेटर प्रयोग करने की अनुमति नहीं दी और परीक्षार्थियों से केलकुलेटर जबरन रखवा लिए, जिससे परीक्षार्थियों को प्रश्न- पत्र हल करने में कठिनाई हुई। इस संबंध में पूछे जाने पर एमडीपीजी के जनसूचना अधिकारी डॉ सी एन पांडे ने बताया कि जानकारी न होने के कारण पीबीपीजी कॉलेज में बीकॉम प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों को कैलकुलेटर का प्रयोग नहीं करने दिया गया था। छात्रों की शिकायत के बाद प्राचार्य जी ने द्वितीय पाली में जनरल केलकुलेटर के प्रयोग की अनुमति दिलाई।