सड़क पार करते समय हादसे में कई छात्र जख्मी
कटरा मेदनीगंज प्रतापगढ़ ।सड़क पार करने के चक्कर में आए दिन नौनिहाल छात्र-छात्राएं जख्मी हो रहे हैं। प्रयागराज फैजाबाद हाईवे पर स्थित राजगढ़ गांव में मॉडल प्राइमरी विद्यालय के नौनिहाल सड़क पार करने के चक्कर में आए दिन वाहनों से टकराकर चोटिल हो रहे हैं। शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा विद्यालय बंद होने के बाद नौनिहालों को सड़क पार ना कराना भी हादसे का कारण बनता जा रहा है। शुक्रवार को अपरान्ह 3:00 बजे छुट्टी होने के बाद सड़क पार कर रहे आरूष शर्मा उम्र 6 वर्ष पुत्र अविनाश शर्मा दिनेश साथ रहे दूसरा छात्र अर्पित शर्मा उम्र 6 वर्ष पुत्र आनंद शर्मा निवासी राजगढ़ बाइक से टकराकर चोटिल हो गए ।जिन्हें उपचार हेतु परिजन निजी चिकित्सक के पास ले गए। शिक्षकों के इस उदासीन रवैया से अभिभावकों में रोष व्याप्त है।