दुनिया अपना रही है हिंदुत्व की विचारधारा सन्तोष जी। मकर संक्रांति उत्सव एवं समरसता भोज आयोजित
देल्हूपुर। कल्याणी धाम मंदिर पर आज राष्ट्रीय रस्वयंसेवक संघ के कलानी शाखा द्वारा मकर संक्रांति उत्सव एवं सहभोज से सहज भोज की ओर के अंतर्गत समरसता भोज का आयोजन किया गया जिसमें संघ के विभाग प्रचारक संतोष जी जिला प्रचारक शिव प्रसाद जी विभाग कार्यवाह हरीश जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ खंड मांधाता के स्वयंसेवकों के अलावा अनेक सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी व सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।।इस अवसर पर संघ के विभाग प्रचारक संतोष जी ने कहा कि संघ हिंदू समाज को संगठित करके उसे पुनः परम वैभव की ओर ले जा रहा है दुनिया भर के लोग हिंदुत्व की मान्यताओं व हिंदुत्व की विचारधाराओं को अपना रहे हैं इस तरह के आयोजनों से समाज में एकरूपता दिखाई देती है सभी वर्ग के लोग मिलजुलकर कार्यक्रम के माध्यम से एक नया संदेश दिया। इस अवसर पर बिंदेश्वरी प्रसाद तिवारी उर्फ पिंटू तिवारी, हरिओम मिश्रा, हरकेश दुबे, अविनाश तिवारी,अद्वैत,शिवकांत द्विवेदी, सुभाष चंद्र पाण्डेय,शारदा सिंह, राजेंद्र मौर्य, शंभू नाथ मिश्रा, विशंभर नाथ तिवारी, नवीन सिंह,सज्जन विश्वकर्मा,रामसिंह यादव,सुभाष सरोज,दुर्गेश ओझा,बलजीत सिंह, प्रभात पाण्डेय आदि लोग सह भोज में सम्मिलित हुए।