आड़े तिरछे खड़े होते हैं सवारी वाहन
लोकमित्र ब्यूरो
सहसों (प्रयागराज)। सहसों चौराहे से निकले विभिन्न मार्गो पर विक्रम और अप्पे चालको द्वारा सवारियों के चक्कर मे आड़े-तिरछे खड़े कर देने से हर समय दुर्खटना की आशंका बनी रहती है। बताया जाता है कि सहसो-हनुमानगंज मार्ग, इलाहाबाद मार्ग व फूलपुर तथा फाफामऊ मार्ग पर विक्रम आटो व अप्पे चालको द्वारा सड़क की पटरियों पर सवारियों के चक्कर मे वाहनो के आगे-पीछे करने से आये दिन दुर्घटना घटती रहती है, तथा जाम की स्थिति बन जाती है।