भू माफियाओं के आगे प्रयागराज पुलिस ने टेके घुटने
धूमनगंज थाने के दहलीज पर दम तोड़ रहा है डीएम व अपर पुलिस आयुक्त का निर्देश
वर्दी की हनक दबंगों को कब्जा कराने में जुटा एक पुलिस अफसर
लखनऊ । सरकार भू- माफियाओं की नकेल कसने का भले प्रयास कर रही है परंतु प्रयागराज में कुछ नाम चीन के खिलाफ कार्रवाई कर पुलिस और प्रशासन भले अपने से अपनी पीठ अपने से थपथपाते हैं परंतु वास्तविकता इससे हटकर के हैं। जिसका ज्वलंत उदाहरण धूमनगंज थाना क्षेत्र है जहां पर दबंगों द्वारा चंद्र भूषण सिंह की जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है पीड़ित डी.एम और पुलिस आयुक्त का चक्कर लगा रहा है परंतु अवैध निर्माण रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। आपको बता दें कि चंद्र भूषण सिंह पुत्र परगन सिंह निवासी चक रघुनाथ अमरसापुर थाना सराय इनायत ने आरोप लगाते हुए बताया कि उनकी भूमि भवन संख्या 458 सदर तहसील के धूमनगंज थाना क्षेत्र के मौजा गयासुद्दीन पुर में स्थित है जिस पर पड़ोसी जनपद के दबंगों द्वारा कब्जा किया जा रहा है जो कि भूमाफिया किस्म के हैं जिसकी शिकायत अप्पर पुलिस आयुक्त से की गई तो उनके निर्देश पर मामले को समाधान दिवस में रखा गया। दिनांक 24 दिसंबरर 2022 को राजस्व टीम की मौजूदगी में पुलिस की उपस्थिति में बा कायदा आराजी संख्या 4 58 का पैमाइश किया गया जिससे लेखपाल राजस्व अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट आंख्या में 458 पर अवैध निर्माण बताया और मौके पर निर्माण कार्य रुकवा दिया। टीम के वापस आने के बाद दबंगों द्वारा पुनः निर्माण कार्य शुरू किया गया तो पीड़ित चंद्र भूषण सिंह ने अपर जिलाधिकारी को शिकायती पत्र 6 जनवरी को दिया। जिस पर उनके द्वारा थानाध्यक्ष धूमनगंज को अवैध निर्माण रुकवाने का निर्देश दिया गया फिर भी निर्माण कार्य नहीं रुका तो पीड़ित ने 9 जनवरी को पुनः अपर जिलाधिकारी नजूल से मिलकर अपना दर्द बयां किया । जिस पर एडीएम नजूल द्वारा एसडीएम सदर को तत्काल नियमानुसार कार्यवाही कराने का निर्देश दिया। उधर दबंगों द्वारा निर्माण कार्य जारी रहा तो पीड़ित चंद्र भूषण सिंह ने अपर पुलिस आयुक्त से मिलकर न्याय की गुहार लगाई तो पुलिस आयुक्त ने थानाध्यक्ष धूमनगंज को प्रकरण की जांच कर अभिलेखों का अवलोकन परीक्षण कर अवैध निर्माण रुकवाने संबंधित निर्देश दिया परंतु थानाध्यक्ष व चौकी प्रभारी ट्रांसपोर्ट नगर फिर भी निर्माण नहीं रुकवा तो पीड़ित चंद्र भूषण सिंह 11जनवरी को जिलाधिकारी से मिलकर शिकायती पत्र दिया कि उनकी भूमि संख्या 548 पर दबंगों द्वारा जबरिया कब्जा किया जा रहा है । आदेश निर्देश के बावजूद भी धूमनगंज पुलिस हो रहे अवैध कब्जे को नहीं रुकवारही है । चौकी प्रभारी ट्रांसपोर्ट नगर उन्हें धमकी दी गई शांत होकर बैठ जाओ नहीं तो मुकदमा दर्ज करा कर जेल भेज दिए जाओगे। बताया जाता है कि अवैध कब्जा कराने में वर्दीधारी एक पुलिस अधिकारी की भूमिका संदिग्ध है। उल्लेखनीय है कि सरकार शोषित और पीड़ितों की मदद के लिए जहां कटी बद्ध है वहीं दूसरी ओर प्रयागराज जनपद में शासन और प्रशासन की उदासीनता के चलते एक व्यक्ति के भूमि पर अवैध कब्जा हो रहा है और पुलिस प्रशासन कबजा रुकवाने के बजाय पीड़ित को ही शांत रहने की सलाह देती है। ऐसा न करने पर उसे फर्जी मुकदमा में जेल भेजने की धमकी मिलती है।