शार्ट सर्किट से परचून की दुकान में लगी आग
कटरा गुलाब सिंह प्रतापगढ़ | जेठवारा थाना क्षेत्र के कटरा गुलाब सिंह बस अड्डा पर छोटी सी किराना परचून की दुकान पर अचानक शाम 6 बजे को आग लग गई जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी कटरा गुलाब सिंह के अंतर्गत कटरा गुलाब सिंह बस अड्डा पर सुरेश अग्रहरी पुत्र स्व जीतलाल अग्रहरी की किराना परचून की दुकान है प्रतिदिन की तरह बीती रात्रि गुरुवार के शाम 6 बजे दुकान बंद कर के अपने घर बाजार कटरा गुलाब सिंह में गए इधर बिजली के शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई कोई राहगीर सुरेश अग्रहरी को सूचना दिया आग बुझाते बुझाते गद्दा, बैंच,दुकान का सभी सामान जल गया गाड़ी का चार्जर जला गाड़ी बाइक बच गई फिर भी 25 तीस हजार का सामान जल कर राख हो गया