Logo

प्रधान गैंदा ने कई जगह जलवाये अलाव

होलागढ़(प्रयागराज)। ग्राम प्रधान उमरिया बादल उर्फ गैंदा महेंद्र यादव ने शीत लहर को देखते हुए गाँव के दर्जनों सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलवाया।इसमे पांडेय चौराहा,तिवारी की दीकान,रूहबाबा,केवटान बस्ती सहित कई सार्वजनिक स्थल शामिल है।इन अलाव पर शाम और सुबह लोगों की भीड़ देखी जा सकती है।होलागढ़ के अन्य गावो के लोग भी इसी तरह सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलवाने की मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.