पति सहित तीन के खिलाफ दहेज उत्पीडन का मुकदमा दर्ज
लीलापुर प्रतापगढ़। पति व सास-ससुर के खिलाफ दहेज उत्पीडन का दर्ज हुआ मुकदमा । स्थानीय थाना क्षेत्र के बहुचरा गांव निवासिनी नीलम मिश्रा पत्नी राम प्रताप मिश्रा ने अपने पति व सास-ससुर के विरुद्ध नाम जद तहरीर देकर पुलिस को बताया कि शादी में दहेज कम मिलने को लेकर पच्चीस दिसम्बर को लगभग साढ़े नौ बजे मुझे अपने पिता से दहेज में रुपए लाने के लिए मुझे विवस करने लगे विवसता जाहिर करने पर मेरे पति व सास-ससुर मिल कर मुझे गालियां देते हुए मारने लगे और दहेज न लाने पर जान से मारने की धमकी दिए और मेरे भाई के मोबाइल पर फोन करके जान से मारने की धमकी दिए। इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष विनीत उपाध्याय ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है जांचोपरांत कार्यवाही की जायेगी।