स्वस्थ जीवन के लिए संजीवनी है योग- केदार रंजन पांडु
मेजा पावर प्लांट परिसर में वॉकथॉन व योग कार्यशाला का आयोजन फिट इंडिया मिशन के तहत किया गया लोगों को प्रशिक्षित
लोकमित्र ब्यूरो
मेजा (प्रयागराज)। मेजा ऊर्जा निगम मे फिट इंडिया इनिशिएटिव के तहत दस दिवसीय योग कार्यशाला के जरिए कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी केदार रंजन पांडु ने कहा कि योग के सार्थक परिणाम से पूरी दुनिया वाकिब हो गयी है। स्वस्थ जीवन के लिए नियमित योग व वाकथान किसी संजीवनी से कम नहीं है।
श्री केदार रंजन पांडु ने कहा कि योग कार्यशाला में कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को योग, प्राणायाम, सूर्य नमस्कार, नित्य क्रिया, शक्ति योग से जुड़े प्रशिक्षण दिए गए हैं। प्लांट के सृजन विहार आवासीय परिसर मे वॉकथॉन का आयोजन किया गया।उन्होने कर्मचारियों को स्वस्थ जीवन शैली के लिए योग और प्राणायाम से जुड़े रहने के लिए प्रोत्साहित किया है। उन्होंने फिट इंडिया इनिशिएटिव के प्रति प्रतिबद्धता के लिए सभी प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया है। इसके अतिरिक्त कई खेल आयोजन भी किए गए।
कार्यक्रम में पीयूष कुमार, महाप्रबंधक (ओ एंड एम), अजीत बसक, महाप्रबंधक (प्रचालन), गुरु प्रसाद सिंह, महाप्रबंधक (मेंटेनेंस), प्रदीप कुमार साबत, महाप्रबंधक (अनुबंध और सामग्री), संजय शुक्ला, महाप्रबंधक (मैकेनिकल इरेक्शन), अखिल केपी पटनायक, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), अपराजिता महिला समाज के उपाध्यक्ष, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।