गाय और गोविंद के पूजन से सुख समृद्धि की होती है वृद्धि
0 सिकंदरा में आयोजित सीताराम नाम जप महायज्ञ में गोअष्टमी पर पूजी गई गाय माता
लोकमित्र ब्यूरो
बहरिया (प्रयागराज)। सिकंदरा कस्बे में आयोजित सवा करोड़ सीताराम नाम जप महायज्ञ में राम भक्तों ने गोपाष्टमी के अवसर पर मंगलवार को गाय माता की श्रद्धा पूर्वक विधि विधान से पूजन कर सबके मंगल की कामना की। गोपाष्टमी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए चित्रकूट धाम के संत उर्मिला दास महाराज जी ने बताया कि गाय में 33 करोड़ देवताओं का वास है। इसलिए गौ पूजन से सभी देवता प्रसन्न होते हैं। इस दिन गाय और गोविंद की पूजा-अर्चना करने से धन और सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है। उन्होंने बताया कि इसी दिन भगवान श्रीकृष्ण ने पहली बार गाय चराई थी। उनके गाय चराने की जिद पर यशोदा मइया ने ऋषि शांडिल्य से कहकर मुहूर्त निकलवाया और गौ चारण के लिए भेजा। इस दिन गौ सेवा करने वाले व्यक्ति के जीवन में कभी कोई संकट नहीं आता। जिस प्रकार एक मां अपनी संतान को हर सुख देना चाहती है, उसी प्रकार गौ माता भी सेवा करने वाले व्यक्ति को अपने कोमल हृदय में स्थान देती हैं और उनकी हर मनोकामना पूरी करती हैं।
बता दे के सिकंदरा कस्बा स्थित रामजानकी मंडपम में में 27 अक्टूबर से विश्वकल्याणार्थ 12 वां सवा करोड़ सीताराम नाम जप महायज्ञ का आयोजन चल रहा है। जिसमें राम भक्तों का जमावड़ा लगा हुआ है। 4 नवंबर को प्रबोधिनी एकादशी के अवसर पर मैथिल पद्धति श्री सीताराम एवं तुलसी शालिग्राम का विवाह उत्सव का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया है। महायज्ञ का समापन 5 नवंबर को हवन और भंडारे के साथ होगा आयोजन में मुख्य रूप से कालिका प्रसाद मिश्र, डॉ.0 शिव कुमार केसरवानी, शारदा प्रसाद पांडेय, अवध शंकर तिवारी, राजनाथ पटेल, आशुतोष केसरवानी उर्फ प्रिंस, राकेश मिश्रा, भोला साहू, शंकर साहू राजकुमार पांडेय, महेंद्र कुमार पांडेय, योगानंद मिश्रा, नरेंद्र द्विवेदी, घनश्याम तिवारी, देवेश पांडेय, पवन यादव, बद्री विशाल ओझा आदि लोग शामिल रहे।