Logo

डीएम ने प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण

अयोध्या । जिलाधिकारी  नितीश कुमार ने शिक्षा क्षेत्र मसौधा के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय हांसापुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय में विभिन्न कक्षाओं की अध्ययनरत बच्चों से पुस्तकों को पढ़वाकर तथा गणित के सवालों को लगवाकर उनके शैक्षिक स्तर को परखा। जिलाधिकारी ने समस्त कक्षाओं की प्रत्येक बच्चे के शैक्षिक स्तर का मूल्यांकन कर उन्हें उनके वास्तविक शैक्षिक स्तर के अनुरूप विभाजित कर गुणवत्तापूर्ण एवं रूचि कर शिक्षा प्रदान करते हुये सभी बच्चों को उनके कक्षा के शैक्षिक स्तर तक लाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने समस्त विद्यालयों में बच्चों का बेस लाइन एसएसमेंट कर लेबल वाइज लर्निंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने बच्चों को रूचि कर शैक्षिक गतिविधियों, टीएलएम का बेहतर प्रयोग करते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने को कहा। इसी के साथ ही बच्चों का नियमित शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार की स्थिति का मूल्यांकन करने के भी निर्देश दिये है। उन्होंने विद्यालयों में बेहतर साफ–सफाई रखने तथा बच्चों की उपस्थिति में सुधार लाने तथा उपस्थिति शत प्रतिशत रखने के निर्देश दिये। इस दौरान बच्चों द्वारा बताया गया कि उन्हें नियमित रोस्टर के अनुरूप मिड-डे-मिल प्राप्त हो रहा है। जिलाधिकारी ने मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने व समस्त बच्चों को बेहतर भोजन उपलब्ध कराने तथा बच्चों का समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण करने हेतु ग्राम प्रधान व प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.