आर0 आई0 लेखपाल दशहरा दुर्गा पूजा संपन्न कराने में सहयोग दें-सी0 ओ0
लोकमित्र ब्यूरो
फूलपुर ( प्रयागराज)। समाधान दिवस थाना फूलपुर की अध्यक्षता करते हुए नवागत सीओ मनोज कुमार सिंह ने समाधान दिवस में आए समस्त आर0 आई0 एवं लेखपालों से दशहरा व दुर्गा पूजा सकुशल संपन्न कराने हेतु सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि कुछ जगह कार्यक्रम स्थल के पास विवाद तो कुछ जगह चौकी घूमने में विवाद के अलावा कुछ जगह आयोजन आदि पर राजस्व कर्मी पुलिस का सहयोग करें। थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने कहा कि जहां जैसे होता था, वैसे ही होगा। यदि कोई अड़चन है तो पुलिस राजस्व टीम मिलकर निराकरण कराएंगे। इस मौके पर कुल तीन प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिन्हें पुलिस व राजस्व विभाग को संयुक्त रूप से निस्तारण हेतु दे दिया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ उप निरीक्षक जय सिंह, नारायण यादव, नीरज त्रिपाठी, सुभाष गौतम, निखिल यादव, मयकंधर द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।