Logo

बाबू राम करन सिंह के बहुआयामी व्यक्तित्व का किया स्मरण,बताया समाज का आदर्श

प्रतापगढ़। जनपद के प्रसिद्ध समाजसेवी,शिक्षक एवं पत्रकार बाबू राम करन सिंह की 22 वीं पुण्यतिथि पर शिक्षकों, चिकित्सकों,पत्रकारों एवं कवियों ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व की चर्चा करते हुए उन्हें समाज का आदर्श बताया मुख्य अतिथि जिला ओलंपिक संघ के सचिव रघुराज बहादुर सिंह ने बाबू राम करन सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया।उन्होंने अपने उद्बोधन में उन्हें समाज का आदर्श बताया।कई समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के प्रकाशक एवं संपादक अखिल नारायण सिंह ने उनकी सामाजिक,शैक्षिक एवं पत्रकारिता जगत की विशेषताओं की चर्चा करते हुए उन्हें एक प्रेरणादायी व्यक्तित्व बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता जय नारायण सिंह ने उनके अध्ययन काल से लेकर जीवन काल के तमाम संस्मरणों को साझा किया।इस अवसर पर वरिष्ठ सहित्यकार राम बोध पाण्डेय,पत्रकार हिमांशु श्रीवास्तव एवं  युवा साहित्यकार एव शृंगार रस की कवित्री प्रीति पांडेय को आयोजक मंडल द्वारा सम्मानित किया गया समारोह के विशिष्ट अतिथि अनिल कुमार त्रिपाठी प्रवात ने उस प्रखर समाजसेवी के योगदान की चर्चा की।डॉ०दया राम मौर्य रत्न,शेष नारायण दुबे,जयराम पांडेय, ट्रस्ट के सचिव शंकर शरण सिंह,बृजेन्द्र प्रताप सिंह,आदित्य प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य के पी कालेज डॉ० जगदीश चन्द्र श्रीवास्तव,डॉ०घन श्याम अग्रवाल,डॉ०बी०पी० सिंह,डॉ०अविनाश चंद्रा  संपादक दैनिक लोकमित्र संतोष भगवान,  वरिष्ठ पत्रकार अमित पांडे आदि उपस्थित रहे। कवि एवं अधिवक्ता सुरेश नारायण दुबे व्योम ने अपने कुशल संचालन से समारोह को सरस बनाया।   अतिथियों का स्वागत डॉक्टर चंद्रेश बहादुर सिंह (ध्रुव )एवं आभार प्रदर्शन  कार्यक्रम के आयोजक डॉ० हरिकेश बहादुर सिंह ने किया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.