खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
रानीगंज। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के तत्वावधान में एक दिवसीय खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन विकास खण्ड बाबा बेलखरनाथ धाम के रानी राजेश्वरी इंटरमीडिएट कॉलेज में सम्पन्न हुआ जिसमे कबड्डी,वॉलीबॉल,एथलेटिक्स और गोलाफेंक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का संचालन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अविनाश कुमार मल्ल द्वारा किया गया। सहयोगी के रूप में मोहम्मद तौफीक,रमेश सिंह,चंद्रमणि त्रिपाठी और आशुतोष सिंह मौजूद रहे।