अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा
लालगंज, प्रतापगढ़। कोतवाली पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ दुर्घटना मे पीड़ित को गंभीर रूप से चुटहिल किये जाने का केस दर्ज किया है। कोतवाली के हदिराही निवासी राधेश्याम गुप्ता पुत्र सुरेश ने दी गई तहरीर मे कहा है कि पन्द्रह जून को वह बाइक से घर से जरूरी काम से निकला था। इस बीच रास्ते में स्कूटी सवार अज्ञात चालक ने उसे टक्कर मार दिया। दुर्घटना में पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए प्रयागराज मेडिकल कालेज रेफर किया गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने का केस दर्ज किया है।