धर्म की दीवार तोड मुस्लिम युवती ने हिन्दू लड़के से रचाई शादी
लोकमित्र ब्यूरो
सलोन रायबरेली। धर्म की दीवार तोड़ कर एक मुस्लिम युवती ने हिन्दू लड़के से शादी रचा ली।मामला सलोन कोतवाली क्षेत्र के बगहा गांव का है। जहां प्यार के खातिर एक मुस्लिम समाज की युवती ने अपने प्रेमी को अपनाने के लिए मजहब की दीवार तोड़ कर अग्नि के सात फेरे लेते हुए हिन्दू रीति रिवाज से शादी कर ली।युवती मुस्लिम समुदाय की थी और अब वह हिंदू बन गई है। युवती ने अपना नाम शायरा बानो से गीता सरोज रख लिया है।तीन वर्ष पूर्व लॉक डाउन के दौरान बगहा गांव का रवि सरोज गांव लौटा था।तभी उसकी मुलाकात उसी गांव की रहने वाली शायरा बानो उर्फ गीता सरोज से हुई।दोनो लॉकडाउन के बीच एक दूसरे से मिलकर एक दूसरे के संग जीने मरने की कसमें खाने लगे।मिलना मिलना चलता रहा है,तभी युवक और युवती के परिजनों को उनकी मोहब्बत का पता चल गया।शायरा के परिजन इसका विरोध करने लगे।जिसके बाद युवती अपने प्रेमी के घर पहुँच गई।और साथ रहने की जिद्द करने लगी।इधर मामला सलोन कोतवाली पहुँच गया।लड़की ने सीधे अपने परिवार से कह दिया कि उसका जीना मरना अब रवि की बाहों में है।अगर किसी ने जोर जबरजस्ती की तो वो अपनी जान दे देगी।लड़की की माँ अनवरी को छोड़ परिवार के अन्य सदस्य थाने से चले गए।इसके बाद लड़की की माँ और लड़के के परिजनों ने तहसील के हनुमान मंदिर में विधि विधान से दोनों प्रेमी युगल की शादी करा दी।वही युवती का नाम शायरा बानो से गीता सरोज रख दिया।मौके पर हिन्दू युवा वाहनी के जिला सयोजक जितेंद्र सिंह, रोबिन साहू,विक्की,लाली आदि लोग मौजूद रहे।