भूमिधरी की जमीन पर अवैध निर्माण की शिकायत
लालगंज प्रतापगढ़। लालगंज कोतवाली के बेलहा निवासी राजबहादुर सिंह का आरोप है कि भूमिधरी की जमीन पर हिरऊ का पुरवा निवासी एक आरोपी जबरन ईंट रखकर अवैध निर्माण कर रहा है। आरोपी दबंग किस्म का है, विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। पीड़ित ने पुलिस को दिये गये शिकायती पत्र में अवैध निर्माण रोके जाने की मांग की है। कोतवाल ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।